New Delhi News: दिल्ली सरकार महानगर की यातायात जाम और प्रदूषण की समस्याओं को हल करने के लिए ‘ट्रैफिक जाम टैक्स’ (कंजेशन टैक्स) लगाने पर विचार कर रही है। इस टैक्स को लागू करने के लिए लंदन, न्यूयॉर्क और सिंगापुर जैसे शहरों के सफल अनुभवों का अध्ययन किया गया है।
प्रस्तावित ‘ट्रैफिक जाम टैक्स’ का लागू होने का समय सुबह आठ से दस बजे और शाम को 5.30 से 7.30 बजे तक है, जब बाहरी राज्यों के वाहन दिल्ली में प्रवेश करते हैं। टैक्स का यह शुल्क 13 चिह्नित पॉइंट पर लगने वाला है। इस शुल्क की वसूली फास्टैग के माध्यम से की जाएगी, ताकि यातायात में किसी प्रकार की रुकावट न आए।
दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि दुपहिया वाहनों और प्रदूषण न फैलाने वाली गाड़ियों, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं, को इस टैक्स से मुक्त रखा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि टैक्स वसूलने की प्रक्रिया मैनुअल नहीं होगी, ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो। इसके लिए आरएफआइडी या नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा का उपयोग किया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार इस टैक्स के प्रस्ताव पर लंबे समय से विचार कर रही है, लेकिन मौजूदा मोटर वीकल एक्ट (एमडब्ल्यूए) में ऐसा टैक्स लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके लिए नए कानून की आवश्यकता होगी या पुराने कानून में संशोधन करना पड़ेगा। इस प्रस्ताव को विधि विभाग के पास भेजा जा चुका है।
इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक जाम टैक्स से वसूली गई रकम का उपयोग विशेष रूप से यातायात व्यवस्था को सुधारने और सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा। इस धनराशि से फूटपाथ और साइकिल ट्रैक का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे पदयात्री और साइकिल सवारों की सुरक्षा बढ़ सके।
दिल्ली सरकार की यह पहल राजधानी के यातायात और पर्यावरण संबंधी समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
For Latest New Delhi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar