Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat:
रक्षाबंधन का महत्व
रक्षाबंधन, भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे जीवन और खुशहाली की कामना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हैं।
Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat:
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जा रहा है। इस दिन भद्रा सुबह 5 बजकर 53 मिनट से आरंभ होकर दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:30 बजे से रात 9:07 बजे तक रहेगा। इस समयावधि के दौरान, आप अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं।
राखी बांधने का सही तरीका
वास्तु के अनुसार, घर का मुख्य द्वार वह प्रमुख स्थान होता है जहां से सकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश करती है, जो आपके और आपके भाई की समृद्धि के लिए लाभदायक हो सकती है। रक्षाबंधन के दिन मुख्य द्वार पर ताजे फूलों और पत्तियों से बनी बंधनवार लगाएं और रंगोली से घर को सजाएं।
पूजा के लिए एक थाली में स्वास्तिक बनाएं और उसमें चंदन, रोली, अक्षत, राखी, मिठाई, और कुछ ताजे फूलों के साथ एक घी का दीया रखें। दीपक प्रज्वलित कर सबसे पहले अपने ईष्टदेव को तिलक लगाएं, फिर राखी बांधें और आरती उतारकर मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद, भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठाएं। उनके सिर पर रुमाल या वस्त्र रखें और माथे पर रोली-चंदन और अक्षत का तिलक लगाकर हाथ में नारियल दें।
अब, “येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:” इस मंत्र का उच्चारण करते हुए भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधें। इसके बाद भाई की आरती उतारें, मिठाई खिलाएं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करें।
राखी बांधने के नियम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में रक्षासूत्र बांधना चाहिए, जबकि विवाहित स्त्रियों के लिए बाएं हाथ में राखी बांधने का विधान है। भाइयों को राखी बंधवाते समय उस हाथ की मुट्ठी को बंद रखकर दूसरा हाथ सिर पर रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, काले रंग को औपचारिकता, बुराई, नीरसता और नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जाता है, इसलिए इस दिन बहन और भाई दोनों को काले रंग के परिधान पहनने से बचना चाहिए।
रक्षाबंधन के इस पर्व पर इन नियमों और विधियों का पालन करके आप अपने भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं और अपने परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ा सकते हैं।
For more latest news click here