नई दिल्ली। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने स्वामी नारायण भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं। वहीं, सुनक के अक्षरधाम दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस ने यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। मुताबिक अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक करीब 1 घंटे तक रहेंगे। रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। उनके यहां आगमन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बता दें, ब्रिटिश पीएम भारत दौरे को लेकर बेहद खुश हैं। वे यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हैं। इन सबके बीच ऋषि सुनक दिल्ली के मंदिरों में भी घूमना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जय सियाराम कहते हुए उनका स्वागत भी किया था।
Chief Editor, Aaj Khabar