भारत की राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब के राजकुमार, पीएम मोदी से कई मुद्दों पर बातचीत।

भारत की राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब के राजकुमार, पीएम मोदी से कई मुद्दों पर बातचीत।
शेयर करे-

नई दिल्ली। जी-20 समिट में भारत आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की। बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बता दें कि जी-20 समिट की समाप्ति के बाद सउदी के क्राउन पिं्रस बिन सलमान इस समय भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। वह यहां पर 100 उद्योगपतियों और 7 मंत्रियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत आए हैं। वार्ता से पहले सऊदी अरब के युवराज का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। स्वागत के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने सदउी राजकुमार के साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। स्वागत के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों ही देश अहम रणनीतिक साझेदार होने के साथ ही दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं भी हैं। ऐसे में शांति और स्थिरता के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग जरूरी हो जाता है। इस दौरान कई स्मृतिपत्रों पर भी हस्ताक्षर भी किए गए। बता दें कि 2019 में सउदी के क्राउन पिं्रस भारत आए थे, तब दोनों देशों के स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल बनाई थी। सोमवार को हैदराबाद में हुई बैठक में इसी काउंसिल के कार्यों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा दोनों देशो के बीच रक्षा, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।भारत की राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब के राजकुमार, पीएम मोदी से कई मुद्दों पर बातचीत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *