फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद इलाके के काठ बाजार क्षेत्र में आग लगने से 24 दुकानें जल गई हैं। आग लगने के बाद पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है। दमकल दकी पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे काठ बाजार क्षेत्र में एक दुकान में आग भड़क उठी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते हही देखते आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया। बताया जा रहा है जिस दुकान में आग लगी, वहां फर्नीचर का काम होता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है। एसपी सिटी सर्वे कुमार मिश्रा ने बताया कि अग्निकांड में जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। आग की चपेट में आने से 24 दुकानें जल गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar