राजघाट पहुंचकर वैश्विक नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, मोदी ने खादी की शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

राजघाट पहुंचकर वैश्विक नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, मोदी ने खादी की शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
शेयर करे-

नई दिल्ली। जी-20 के दूसरे दिन की शुरुआत वैश्विक नेताओं द्वारा राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुई। सभी वैश्विक लीडर रविवार की सुबह राजघाट पहुंचे जहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लीडरर्स को खादी का शॉल ओढ़ाकर उनकी अगवानी की। साथ ही राजघाट के संबंध में जानकारी भी दी। राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी नेता भारत मंडपम पहुंचेंगे जहां पर वन फ्यूचर पर आखिरी सेशन होगा। बताया जा रहा है जी-20 समिट के आखिरी दिन नई दिल्ली डिक्लेरेशन जारी होगा। बता दें कि जी-20 समिट के पहले दिन कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें सभी देशों ने भारत के साथ सुर मिलाए। 1997 में बना जी-20 समूह और जी-21 बन गया है, इसे भी भारत की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

 

घोषणा पत्र की अहम बातेंः-

सभी देशों ने आतंकवाद के हर रूप की आलोचना की और आतंकवाद का घोषणापत्र में 9 बार जिक्र हुआ।

टिकाऊ विकास पर काम करने पर सहमति बनी,भारत की पहल पर वन फ्यूचर अलायंस का होगा गठन।

एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य पर जोर देने के साथ ही ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस बनेगा, जिसके संस्थापक सदस्य भारत, अमेरिका और ब्राजील होंगे।

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर सहमति बनी।

मल्टीलैटरल डिवेलपमेंट बैंक को मजबूती दी जाएगी। उन्हें बेहतर, बड़ा और ज्यादा कारगर बनाया जाएगा। ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर जोर रहेगा।

क्रिप्टो करंसी पर ग्लोबल पॉलिसी बनाने की दिशा में बातचीत होगी। कर्ज पर बेहतर व्यवस्था के लिए भारत ने कॉमन फ्रेमवर्क बनाने की बात कही।

दुनिया में तेजी से विकास करने वाले शहरों को फंड देने पर दिया गया जोर। ग्रीन और लो-कार्बन एनर्जी टेक्नॉलजी पर भी होगा काम।

पवित्र ग्रंथों के खिलाफ हिंसा जैसे धार्मिक घृणा के मामलों को समाप्त करने की बात भी कही गई।

 

 

जी-20 समिट के आखिरी दिन का यह है शेड्यूलः-

सुबह 8ः15 से 9 बजे तकः वर्ल्ड लीडर्स का राजघाट पहुंचने का कार्यक्रम।

9ः20 बजेः सभी लीडर्स भारत मंडपम के लीडर्स लाउंज पहुंचे।

10ः15 से 10ः30 बजे तक: सभी नेता पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

10ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक:  वन फ्यूचर पर तीसरा और आखिरी सेशन होगा। इसके बाद नई दिल्ली डिक्लेरेशन जारी होगा। इस दौरान कई नेता द्विपक्षीय मुलाकातें भी कर सकते हैं। भारत मंडपम में कार्यक्रमों के सफल आयोजन के बाद आज जी-20 समिट का समापन हो जाएगा और दुनियाभर के नेता अपने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेंगे।

राजघाट पहुंचकर वैश्विक नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, मोदी ने खादी की शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।राजघाट पहुंचकर वैश्विक नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, मोदी ने खादी की शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *