हल्द्वानी। गोबर गैस टेंक की सफाई करने गए दंपत्ति की मौत हो गई। रविवार की सुबह यह हादसा हुआ है। दंपत्ति की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बदायूं के रजऊ कस्बे में रहने वाला मटरू लाल पिछले लंबे समय से आदर्श नगर बिठौरिया में अपने परिवार के साथ रहता है। वह बिठौरिया में रहने वाले जगदीश जोशी की गौशाला में काम करता थ। रविवार कर सुबह गोबर गैस टैंक की सफाई के लिए टैंकर मंगवाया गया था। गोबर गैस टैंक की सफाई के दौरान उसमें कुछ गंदगी रह गई जिस पर मटरू सफाई के लिए टैंक में उतर गया। टैंक में उतरते ही मटरू दम घुटने से बेहोश हो गया। जब उसे बचाने के लिए उसकी पत्नी रानी भी टैंक में उतरी तो वह भी बेहोश हो गई। दंपत्ति के टैंक में बेहोश से वहां पर हड़कंप मच गया। दोनों को किसी तरह से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Chief Editor, Aaj Khabar