Lalkuan News: उत्तराखंड में महिलाओं के शारीरिक शोषण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, और इसमें सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता भी सामने आ रही है। अल्मोड़ा के भाजपा नेता के बाद अब लालकुआं के भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने शनिवार को तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकेश बोरा और उनके ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
एसएसपी पीएन मीणा ने पुष्टि की है कि भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। महिला ने अपनी शिकायत हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास दर्ज कराई और फिर महिला अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची। कोतवाली में महिला एसआई ने पीड़ितत महिला की तहरीर के आधार पर बयान दर्ज किए। दुष्कर्म के आरोपों के बाद, मुकेश बोरा को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह आदेश निबंधक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखंड, संजय कुमार की ओर से जारी किया गया है। इसके साथ ही, दुग्ध संघ में एक प्रशासक की नियुक्ति भी की गई है।
Chief Editor, Aaj Khabar