For Latest Roorkee News Click Here
Roorkee: मंगलौर कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 24 वर्षीय शाईस्ता उर्फ फिजा की उसके प्रेमी से मोबाइल पर बातचीत करने के कारण उसके छोटे भाई अमन ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, शाईस्ता का अपने पड़ोस में ही एक युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब परिवार को इस संबंध की जानकारी मिली, तो उन्होंने शाईस्ता को उस युवक से बातचीत करने पर पाबंदी लगा दी थी। रविवार की शाम शाईस्ता की मां रिश्तेदारी में गई थी, जबकि घर पर उसके दो भाई और एक बहन मौजूद थे।
रात के समय, शाईस्ता चोरी-छिपे अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी, जिसे उसके छोटे भाई अमन ने देख लिया। अमन ने गुस्से में आकर अपनी बहन की चाकू से हत्या कर दी। इसके बाद, उसने घर में मौजूद अपने भाई-बहनों को इस घटना के बारे में किसी को भी न बताने की धमकी दी और घटना की जानकारी अपनी मां को मोबाइल पर दी।
सुबह जब मां घर पहुंची और बेटी का शव देखा, तो उसने शोर मचा दिया। इस पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा बंद कर दिया। पड़ोसियों ने शक होने पर एक बजे पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने मौके पर पहुंचकर हत्या की पुष्टि की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar