For Latest Tanakpur News Click Here
Tanakpur News: टनकपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें एक महिला और दो युवकों पर एक युवती के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित युवती के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री को उसकी मामी ने घुमाने के बहाने अपने घर रुद्रपुर बुलाया। आरोप है कि मामी ने उसकी बेटी को बरेली के दो युवकों से मिलवाया। इनमें से एक युवक ने युवती को टनकपुर में एक स्थान पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए।
जब युवती ने विरोध किया, तो युवक ने धमकी देकर फोटो और वीडियो बना लिए। इस घटनाक्रम में पीड़िता की मामी ने भी आरोपियों का समर्थन किया। अब आरोपियों ने युवती को ब्लैकमेल करते हुए वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी है और गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी है।
टनकपुर कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंप दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Chief Editor, Aaj Khabar