हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन एक नम्बर प्लेट फार्म से आठ महीने के बच्चा चोरी होने की घटना ने सनसनी फैला दी थीं। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुऐ हरिद्वार जीआरपी पुलिस ने महिला अपहरणकर्ता को बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया, आपकों बता दें कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार से एक महिला आठ महीने का बच्चा चोरी कर ले गई थी ,सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थीं। पूछताछ में दो यात्रियों ने बताया था कि एक 25 से 30 वर्ष की महिला को दूनध्हावड़ा एक्सप्रेस में बच्चों को उठाकर ले गई। पुलिस ने कंट्रोल रूम हरिद्वार, कंट्रोल रूम ऋषिकेश, और चैकी जीआरपी ऋषिकेश, को सूचित किया गया परंतु महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा न होने , बच्चे का कोई भी फोटो परिवार वालों के पास न होने, जिसकी वजह से बच्चे को सकुशल बरामद करना काफी बड़ी चुनौती थी। मामले के खुलासे के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित कर मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों,अंबाला हरियाणा, जनपद हरिद्वार के विभिन्न स्थानों व जनपद देहरादून, रायवाला मोतीचूर, वीरभद्र, ऋषिकेश योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों आदि पर तलाश के लिए भेजा गया। एक टीम ऋषिकेश भी भेजी गई जहां से जीआरपी ने अपहृत बच्चे को बरामद कर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिर्ला महिला शिवानी पत्नी जॉनी बेस निजसिया रोड लुधियाना पंजाब की रहने वाली है। पुलिस टीम में हरिद्वार के जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, त्रिभुवन जोशी चैकी प्रभारी जीआरपी ऋषिकेश, अतुल चैहान हेड कांस्टेबल, कुलदीप कुमार, मुकेश बावरे, श्याम दास, एसओजी जीआरपी से अशोक कुमार, दीपक चैधरी, विनित कुमार शामिल रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar