Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक और बड़ी पहल करते हुए सोमवार को लैब ऑन व्हील्स के तहत 9 मोबाइल साइंस लैब्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने अपने कैंप कार्यालय परिसर में इन मोबाइल साइंस लैब्स में रखे विज्ञान मॉडल्स का अवलोकन भी किया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के चार जिलों — चम्पावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी — के लिए भी मोबाइल साइंस लैब्स की शुरुआत की थी। इस योजना की सफलता को देखते हुए अब राज्य के बाकी नौ जिलों — उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ — में भी यह सुविधा शुरू की गई है।
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि लैब ऑन व्हील्स परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के माध्यम से कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित के मॉडल और प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान को बेहतर तरीके से सीखने का अवसर मिल रहा है।
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव नितेश झा, साइंस सिटी सलाहकार जीएस रौतेला, यूकाॅस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डीपी उनियाल, परियोजना समन्वयक इंजीनियर जितेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
परियोजना में अगस्त्या इंटरनेशनल संस्था का भी सहयोग है जो छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और जिज्ञासा को बढ़ाने का कार्य कर रही है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar