Dehradun News: दून पुलिस ने प्रापर्टी डीलर मंजेश कुमार की हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपित अभी फरार है। हत्या का कारण 38 लाख रुपये का लालच बताया जा रहा है। दोनों आरोपितों के खिलाफ पूर्व में हत्या के मुकदमे दर्ज हैं और वे जेल जा चुके हैं।
यह घटना शनिवार सुबह यमुनोत्री विहार फेस-2 चंद्रबनी स्थित एक किराए के मकान में हुई, जहां पुलिस को एक शव बरामद हुआ। जांच में पता चला कि मृतक की हत्या गला घोंटकर की गई थी। मृतक की पहचान मंजेश कुमार (42 वर्ष), निवासी गांजा माजरा खेड़ी, जिला हरिद्वार के रूप में हुई।
पुलिस की पूछताछ में मकान मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल ने बताया कि दो माह पहले उन्होंने सचिन नामक व्यक्ति को एक कमरा किराए पर दिया था, जो भगवानपुर, हरिद्वार का निवासी था। शुक्रवार रात को सचिन और उसके साथी अर्जुन के साथ मंजेश भी कमरे में रुका था। घटना के बाद सचिन और अर्जुन फरार हो गए थे।
मंजेश के भाई सचिन कुमार की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जांच में यह भी पता चला कि मंजेश की हत्या के बाद दोनों आरोपित मकान की छत से कूदे थे, जिससे सचिन को पैर में चोट आई थी। आरोपितों के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस ने सहारनपुर और भगवानपुर में दबिश दी। इससे पहले ही सचिन ने देहरादून में सरेंडर कर दिया।
पूछताछ में आरोपित सचिन ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर मंजेश की गला घोंटकर हत्या की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, सचिन और अर्जुन दोनों पूर्व में हत्या के मामलों में जेल जा चुके थे। सचिन ने बताया कि अर्जुन ने उसे मंजेश के खाते में 38 लाख रुपये होने की जानकारी दी थी, और लालच में आकर दोनों ने उसे मारकर रुपये लूटने की साजिश रची।
सचिन और अर्जुन ने योजना के अनुसार, शुक्रवार रात को मंजेश को कमरे में बुलाया, जहां उन्होंने शराब पी और बाद में मंजेश की हत्या कर दी। अब पुलिस फरार आरोपित अर्जुन की तलाश में जुटी है।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar