Headlines

Dehradun: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शराब तस्करों पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 233 पेटी अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Dehradun: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शराब तस्करों पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 233 पेटी अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
शेयर करे-

Dehradun: उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले शराब तस्करों के खिलाफ एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 233 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो हरियाणा और एक देहरादून का निवासी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ से अवैध शराब की बड़ी खेप उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में भेजी जा रही है। इस पर एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल्हाल बैरियर थाना विकासनगर पर एक हरियाणा नंबर की पिकअप (HR 61E 0364) को चेक किया, जिसमें 202 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई। गाड़ी में सवार रोहतास (निवासी भिवानी, हरियाणा) और आनंद (निवासी करनाल, हरियाणा) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि यह शराब सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला निवासी विजयपाल को सप्लाई की जा रही थी, जिसने फतेहपुर स्थित अपने घर में अवैध शराब का गोदाम बना रखा था। इसके बाद एसटीएफ ने सहसपुर पुलिस के साथ विजयपाल के घर छापा मारा और वहां से 31 पेटी शराब और बरामद की। विजयपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इस प्रकार कुल 233 पेटी चंडीगढ़ और हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इस मामले में थाना विकासनगर और थाना सहसपुर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इस कार्रवाई में उत्तराखंड एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी—निरीक्षक विपिन बहुगुणा, उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सनोज कुमार, परीक्षित पंवार, विवेक राठी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

For latest news updates click here

For English news updates click here   

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *