Dehradun: देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर के सभी जिलों को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। यह कदम राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के दिशा-निर्देशों के तहत उठाया गया है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि कोविड प्रबंधन और रोकथाम के लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कोविड की स्थिति सामान्य है, लेकिन तीर्थयात्रा और पर्यटक सीजन को देखते हुए संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
हाल ही में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्यों में कोविड मामलों में तेजी आई है। इन राज्यों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसके अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु और पर्यटक राज्य में आ रहे हैं, जिससे संक्रमण का जोखिम बढ़ सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी मरीज की जांच में कोविड संक्रमण की पुष्टि होती है, तो उसके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। साथ ही, कोविड जांच, संक्रमितों की संख्या, अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी नियमित रूप से आईडीएसपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
सरकार की इस सतर्कता का उद्देश्य संक्रमण को समय रहते नियंत्रित करना और राज्य में स्थिति को सामान्य बनाए रखना है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar