Haldwani News: पुलिस ने 22 वर्षों से फरार चल रहे 10,000 रुपए के ईनामी अपराधी को हापुड़ में एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी नौशाद पर उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, चोरी और लूट की वारदातें शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर जनपद में फरार और ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रजत कसना की टीम ने बीती रात हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान, जब पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नौशाद पुत्र नूर हसन उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद के रूप में हुई है, जो हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के मोहल्ला जमाईपुरा का निवासी है। फिलहाल, वह गाजियाबाद के निडोली में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, गीडवाना राजस्थान, सिंभावली हापुड़ में विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई रजत सिंह कसाना, कां. अनिल गिरी, कां. सोनू सिंह शामिल रहे।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar