Haldwani News: नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कालाढूंगी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है, जो तेजी से विवाद का कारण बनती जा रही है। यह अभियान प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से निर्धारित निर्णय के तहत चलाया जा रहा है, जिसका मकसद बाजार क्षेत्रों में अव्यवस्थित अतिक्रमण को हटाना है।
सोमवार को अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे, नगर आयुक्त एपी बाजपेई, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम परितोष वर्मा और सीओ नितिन लोहनी की अगुवाई में यह कार्रवाई प्रारंभ हुई। पहले मुनादी करवाई गई थी ताकि लोगों को इस अभियान के बारे में जानकारी दी जा सके। लेकिन जैसे ही टीम ने कालाढूंगी चौराहे पर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। अतिक्रमणकारियों और प्रशासनिक टीम के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस की भारी फोर्स के चलते उनकी एक नहीं चली।
टीम ने बाजार क्षेत्र में भी कदम रखा, जहां खानचंद मार्केट, नल बाजार, मीरा मार्केट, सदर बाजार, कारखाना बाजार, बर्तन बाजार पटेल चौक में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नल बाजार में व्यापारी इस कार्रवाई के खिलाफ उग्र हो गए, जिसके चलते वहां तीखी नोकझोंक हुई। व्यापारी इस कार्रवाई को उत्पीड़न के रूप में देख रहे थे और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ हंगामा काटा।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दर्जनों लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जबकि कई लोगों के सामान भी जब्त कर लिए गए। प्रशासन की इस कार्यवाही से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने इस संदर्भ में कहा कि त्योहारों का सीजन चल रहा है और व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे सामान बिखेरकर रास्ते को संकरा बना दिया है, जिससे खरीदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अधिकारीगण के साथ पुलिस फोर्स और दो कंपनियों की पीएसी भी मौके पर तैनात की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। वहीं सिटी मजिस्टेªट एपी बाजपेई ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर इस स्थान पर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar