Khatima News: तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा वन रेंज ने वन भूमि पर झोपड़ियाँ डालकर अतिक्रमण करने के प्रयासों को नाकाम कर दिया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा के निर्देश पर, खटीमा वन रेंज की टीम ने सालभोजी नंबर एक में स्थित 40 से 50 झोपड़ियों को ध्वस्त कर अतिक्रमण को समाप्त किया। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।
सालभोजी नंबर एक की वन भूमि, जो लकड़ी मंडी के लिए प्रसिद्ध रही है, को हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। इसके बाद, कुछ समय से दर्जनों लोग फिर से झोपड़ियाँ बनाकर वन भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे थे।
वन विभाग को अतिक्रमण की जानकारी मिलने पर, एसडीओ संचिता वर्मा ने वन रेंजर महेश जोशी को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया। महेश जोशी ने भारी बल के साथ कार्रवाई करते हुए, चार दर्जन से अधिक झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया।
वन अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त की गई वन भूमि को जल्द ही तारबाड़ के जरिए कवर किया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो सके। इस कार्रवाई के दौरान रेंजर महेश जोशी और वन दरोगा धन सिंह सहित बड़ी संख्या में वन कर्मी मौजूद रहे।
For Latest Khatima News Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar