Haldwani News: उत्तराखंड में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। आरोप है कि नैनीताल जिले के गौलापार क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक ही जमीन को 25 लोगों को बेचकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग गुरुवार को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के साथ डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई।
जानकारी के अनुसार, यह धोखाधड़ी भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलाकांडा में हुई। दीपांशु बेलवाल नाम के व्यक्ति ने 25 लोगों को एक ही जमीन बेच दी। जब इन लोगों ने रजिस्ट्री के बाद भूमि का दाखिल-खारिज करवाने की प्रक्रिया शुरू की, तो यह खुलासा हुआ कि जिस जमीन को उन्होंने खरीदी, वह असल में बेची ही नहीं गई थी। दीपांशु बेलवाल ने एक ही जमीन को विभिन्न हिस्सों में बांटकर कई लोगों को बेच दिया था।
धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग अपनी शिकायत लेकर विधायक राम सिंह कैड़ा के पास पहुंचे, जिन्होंने उन्हें डीआईजी कुमाऊं के पास भेजा। विधायक ने डीआईजी से पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनकी रकम वापस दिलाने की मांग की, साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की।
डीआईजी कुमाऊं, योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर लोगों के साथ धोखाधड़ी नहीं होने दी जाएगी।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar