For Latest Uttar Pradesh News Click Here
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन ही एक बड़ा खुलासा हुआ है। आगरा और रायबरेली से दो नटवरलाल पकड़े गए हैं, वहीं यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर जिले में एक महिला कांस्टेबल और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। यह महिला कांस्टेबल, जिसका नाम पिंकी सोनकर है, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में तैनात है और गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र की रहने वाली है।
यूपी एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंकी सोनकर ने अपने घर पर कुछ लोगों को बुलाकर सिपाही भर्ती परीक्षा पास करवाने का भरोसा दिया था और इसके बदले में पैसे मांगे थे। शुक्रवार सुबह एसटीएफ ने गोरखपुर में महिला कांस्टेबल के घर पर छापा मारा और उसे तीन युवकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में से एक दिल्ली निवासी देव प्रताप सिंह है, जबकि अन्य दो व्यक्ति एक प्राइवेट ड्राइवर और प्राइवेट सुरक्षाकर्मी बताए जा रहे हैं।
महिला कांस्टेबल के मोबाइल से पांच उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र मिले हैं, जो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के हैं। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल में पैसों के लेन-देन के भी सबूत मिले हैं। महिला कांस्टेबल का दावा है कि मिले हुए प्रवेश पत्र उसके रिश्तेदारों के हैं, लेकिन एसटीएफ को मोबाइल में पैसों के लेन-देन के ठोस सबूत भी मिले हैं।
इस मामले की गहन जांच एसटीएफ और क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है और सभी एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar