New Tehri News: भिलंगना ब्लॉक के कोट के महर गांव में एक किशोरी की गुलदार के हमले में मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। यह घटना शनिवार अपराह्न करीब साढ़े चार बजे हुई, जब 13 वर्षीय साक्षी वीरेंद्र सिंह कैंतुरा अपने घर से 50 मीटर दूर दुकान से सामान लेकर लौट रही थी।
रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक साक्षी पर हमला कर दिया। किशोरी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक गुलदार उसे घसीटकर झाड़ियों में ले जा चुका था। जब स्थानीय लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे, तो साक्षी का क्षत-विक्षत शव घटनास्थल से करीब 50-60 मीटर दूर झाड़ियों में मिला।
साक्षी की मां संगीता बेटी का शव देखकर बेहोश हो गईं। किशोरी की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। यह क्षेत्र में पिछले तीन महीनों में हुई तीसरी घटना है, जिसने ग्रामीणों के बीच वन विभाग के प्रति कड़ा रोष उत्पन्न किया है।
ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई और वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम देर शाम तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिसके कारण शव वहीं रखा गया रहा।
रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि किशोरी की मौत के बाद गांव में सुरक्षा के लिए मचान बनाकर शूटर तैनात किया गया है। वन विभाग अब गुलदार के लौटने का इंतजार कर रहा है, ताकि उसे पकड़ा जा सके।
For Latest New Tehri News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar