Haldwani: 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,एंट्री और पार्किंग को लेकर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

Haldwani: 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,एंट्री और पार्किंग को लेकर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
शेयर करे-

Haldwani: हल्द्वानी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौलापार में आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए खेल विभाग और जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।

चार तरह के निमंत्रण कार्ड जारी

समारोह में आमंत्रित अतिथियों के लिए चार प्रकार के निमंत्रण कार्ड जारी किए गए हैं:

  • VVIP अतिथियों: रेड कार्ड और वाहन पास
  • मीडिया: ब्लू कार्ड
  • अन्य आमंत्रित लोग: पर्पल (बैंगनी) कार्ड
  • दूरस्थ क्षेत्र से बसों से आने वाले लोग: रिस्ट बैंड

प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था

  • VVIP (रेड कार्ड) धारकों के वाहन गेट नंबर 1 (हेलीपैड के बगल में) से प्रवेश करेंगे।
  • मीडिया (ब्लू कार्ड) धारक अपने वाहनों को पुरानी ISBT पार्किंग में खड़ा कर पैदल गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे।
  • पर्पल (बैंगनी) कार्ड धारकों को शटल सेवा के जरिए गेट नंबर 2 से प्रवेश मिलेगा।
  • रिस्ट बैंड धारकों को बसों से ISBT पार्किंग में लाकर गेट नंबर 2 से प्रवेश दिलाया जाएगा।

शटल सेवा की व्यवस्था

शटल सेवा तीन स्थानों से संचालित की जाएगी:

  • एमबी इंटर कॉलेज मैदान (हल्द्वानी डिग्री कॉलेज के पीछे)
  • गौला रोखड़ (आरटीओ फिटनेस सेंटर, पुराने स्लॉटर हाउस के पास)
  • जू पार्किंग (कुंवरपुर चौराहे के पास)

इन शटल सेवाओं से आगंतुक गेट नंबर 2 के पास पार्किंग तक पहुंचेंगे और वहां से पैदल प्रवेश करेंगे।

सख्त एंट्री नियम

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि केवल निमंत्रण पत्र (कार्ड/रिस्ट बैंड) धारकों को ही प्रवेश मिलेगा। बिना कार्ड या वाहन पास के प्रवेश की अनुमति नहीं होगीट्रैफिक प्लान का पालन करने की अपील की गई है ताकि सभी आगंतुक निर्बाध रूप से समारोह में पहुंच सकें

समापन समारोह के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया है। अतिथियों के लिए विशेष सुविधाएं, शटल सेवाएं और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।

For latest news updates click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *