Haldwani: डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में हल्द्वानी में महिला सुरक्षा हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक शहर के 33 स्थलों पर स्कूली बच्चियों के साथ कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं, जिसमें 480 स्थलों को असुरक्षित चिन्हित किया गया है। डीएम ने उप नगर आयुक्त तुषार सैनी को 15 अक्टूबर तक इन स्थलों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। अब तक 60 स्थानों का सर्वे पूरा हो चुका है, और सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस तथा परिवहन विभाग को इन क्षेत्रों में लगातार एनफोर्समेंट करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम वंदना सिंह ने कहा कि इन असुरक्षित स्थलों पर सुरक्षा के लिए लाइटिंग और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में उरेडा लाइट व्यवस्था करेगी। साथ ही, मुख्य शिक्षा अधिकारी को 10 दिनों के भीतर कोचिंग सेंटरों के लिए एसओपी तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन दुकानों पर अनावश्यक रूप से अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इस दिशा में पुलिस, राजस्व और परिवहन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।
ऑटो चालकों को लेकर एआरटीओ विपिन कुमार ने बताया कि ऑटो चालकों को जल्द ही आई कार्ड जारी किए जाएंगे और उनके वाहनों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर चस्पा किए जाएंगे। नवंबर तक ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालक वर्दी में अपनी सेवाएं देंगे।
बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar