Haldwani: आर्य समाज हल्द्वानी की वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी का गठन 6 जुलाई को पूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में अध्यक्ष एवं महिला उपाध्यक्ष पदों पर मतदान कराया गया, जबकि अन्य सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी श्री राजकुमार राजौरिया (कार्यालय अधीक्षक) ने किया, तथा सहयोगी की भूमिका श्री सन्तोष कुमार भट्ट (सोनू) ने निभाई।
नवगठित कार्यकारिणी में प्रो. (डॉ) विनय खुल्लर, प्राचार्य काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, नैनीताल को प्रधान चुना गया, जबकि प्रो. (डॉ) विनय विद्यालंकार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट, को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। वरिष्ठ उपप्रधान श्री हरीशचंद्र पंत, उपप्रधान श्री अरविंद मलिक, महिला उपप्रधान श्रीमती ढालकुमारी शर्मा, उपमंत्री श्री यमुनादत्त बेलवाल, कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार आर्य, लेखा निरीक्षक श्री अनुजकांत खंडेलवाल और पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा आर्या चुने गए। अंतरंग सदस्यों में श्री कृष्णकांत एवं श्री रविकांत माहेश्वरी का चयन किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात नवनिर्वाचित प्रधान डॉ विनय खुल्लर ने कहा कि आर्य समाज के कार्यों को नई गति दी जाएगी और आगामी 13 से 17 जुलाई तक आयोजित वेद प्रचार कार्यक्रम को सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयास से सफल बनाया जाएगा।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar