Dehradun: उत्तराखंड में मंत्रियों-विधायकों के घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, सीएम धामी का बड़ा फैसला

Dehradun: उत्तराखंड में मंत्रियों-विधायकों के घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, सीएम धामी का बड़ा फैसला
शेयर करे-

Dehradun: उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहम फैसला लिया है। उन्होंने राज्य के सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने जानकारी दी कि अब तक 24 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

इस बीच, स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। किच्छा से कांग्रेस विधायक ने विरोधस्वरूप स्मार्ट मीटर तोड़ दिया, जिसके बाद पार्टी के अन्य नेता उनके समर्थन में उतर आए। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी का यह रवैया बिजली चोरी रोकने में बाधक बन रहा है। भाजपा प्रवक्ता मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों, जैसे हिमाचल प्रदेश में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद हैं। इससे बिजली खपत की रियल-टाइम जानकारी, ऑनलाइन बिलिंग और भुगतान की सुविधा मिलेगी। देशभर में 20 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है, जिसमें से 55 लाख कनेक्शन पहले ही दिए जा चुके हैं।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *