Haldwani: हल्द्वानी के गौलापार तीनपानी बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार में सवार एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब तीनपानी की ओर से आ रहे एक टिपर (UK04 CC1857) और एक कार (UP 32 MM0530) एक साथ मोड़ पर मुड़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान, ट्रक की चपेट में आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान राजन पांडे (पुत्र अर्जुन पांडे), शिवम पांडे, देवेंद्र पांडे, शगुन पांडे (पत्नी देवेंद्र पांडे), और लखनऊ निवासी अनक दुबे (पुत्र प्रभाशंकर) के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, दोनों वाहन तीनपानी की दिशा से ही आ रहे थे. जैसे ही ट्रक ट्रेंचिंग ग्राउंड के कट से मुड़ने लगा, उसके ठीक पीछे चल रही कार भी उसी दिशा में मुड़ी और तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और उसमें सवार यात्री अंदर ही फंस गए. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar