Haldwani: दोस्त ने रखवाली के लिए मिला मकान फर्जी इकरारनामा से बेचा, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

Haldwani: दोस्त ने रखवाली के लिए मिला मकान फर्जी इकरारनामा से बेचा, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
शेयर करे-

Haldwani: हल्द्वानी में एक बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यूपी के हाथरस निवासी रामनिवास ने 33 साल पहले हल्द्वानी के तल्ली बमौरी में मकान बनवाया था। वर्ष 2004 में व्यापार में घाटा होने के कारण वह हाथरस लौट गए और मकान की जिम्मेदारी अपने दोस्त विजय पाठक को सौंप दी। जब पिछले साल वे वापस आए तो पाया कि उनका मकान बेचा जा चुका था।

आरोप है कि दोस्त ने अपनी मां सरोजनी देवी के नाम से फर्जी इकरारनामा बनवाया और मकान बेच दिया। रामनिवास ने न्याय के लिए पुलिस के चक्कर लगाए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने विजय पाठक, उसकी मां सरोजनी देवी और मकान खरीदने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक को बेची जमीन, तीसरे को अधिक दाम में किया सौदा

एक अन्य मामले में जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। मंडी पड़ाव निवासी जसविंदर सिंह ने अपनी पत्नी के नाम से ग्राम हरिपुर गंगू में 1332 स्क्वायर फुट का प्लॉट पांच लाख रुपये में इकरारनामा के जरिए खरीदा था। विक्रेता सरोजनी देवी को चार लाख रुपये दे दिए गए थे, और 10 जून 2022 को बैनामा कर शेष रकम देने की बात तय हुई थी।

हालांकि, तय तारीख पर बैनामा नहीं हुआ और सरोजनी देवी ने वही जमीन साढ़े सात लाख रुपये में राकेश कुमार को बेच दी। जब जसविंदर सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें नैनीताल ऑपरेटिव बैंक का एक चेक दिया गया, जो खाता बंद होने के कारण बाउंस हो गया। पुलिस ने जब शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, तो जसविंदर सिंह ने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *