Haldwani: हल्द्वानी के युवा जु–जित्सु खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, एशियन चैंपियनशिप में जीते पदक

Haldwani: हल्द्वानी के युवा जु–जित्सु खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, एशियन चैंपियनशिप में जीते पदक
शेयर करे-

Haldwani: यूथ एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर लौटे हल्द्वानी के युवा जु–जित्सु खिलाड़ियों का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया। शहर में रैली निकालकर इन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

यह प्रतियोगिता 12 से 16 फरवरी तक थाईलैंड के बैंकॉक स्थित रँगसिट यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई थी। इसमें 26 एशियाई देशों के युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, और यह आगामी अक्टूबर में बहरीन में होने वाले तीसरे यूथ एशियन गेम्स के लिए प्रारंभिक चयन प्रतियोगिता भी थी। हल्द्वानी के अविघ्न नेगी, कृष्णांजलि जोशी, रिद्धिमा नेगी और चेतन बिष्ट भारतीय जु–जित्सु टीम का हिस्सा बने और विभिन्न वर्गों में पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। कृष्णांजलि जोशी ने फाइटिंग जु–जित्सु स्पर्धा में स्वर्ण, ने-बाजा स्पर्धा में रजत और मिश्रित युगल शो स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अविघ्न नेगी और चेतन बिष्ट ने भी कांस्य पदक हासिल किए।

ये खिलाड़ी हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय और सिंथिया स्कूल के छात्र हैं तथा हल्द्वानी स्टेडियम में नियमित अभ्यास करते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों विनय कुमार जोशी और नव्या पांडे को दिया।

खिलाड़ियों के सम्मान में पार्षद नेहा अधिकारी, महामंत्री विक्रम अधिकारी और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से रैली निकाली गई। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर कोरंगा, पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा, समाजसेवी जगमीत सिंह मीती, जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की अध्यक्षा राशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उपक्रीडधिकारी वरुण बेलवाल, खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग और स्थानीय खिलाड़ी मौजूद रहे। ढोल-नगाड़ों के बीच खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका जोश बढ़ाया गया और भविष्य में और बड़ी सफलता की शुभकामनाएं दी गईं।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *