Haldwani: नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 6540 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद

Haldwani: नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 6540 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद
शेयर करे-

Haldwani: उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस और एसओजी टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने 6540 नशीली गोलियां और कैप्सूल के साथ दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।

हल्द्वानी: दो तस्कर गिरफ्तार

एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और हल्द्वानी पुलिस ने नगर निगम के पास एक गली से जैनुल आबदीन उर्फ अरमान को 480 नशीले कैप्सूल और 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में जैनुल ने खुलासा किया कि लाइन नंबर 7 में इकराम नामक व्यक्ति होलसेल नशीली गोलियां बेचता है।

इसके बाद वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और एसओजी टीम ने मोमबत्ती की दुकान में छापा मारकर इकराम को 5460 नशीली गोलियां और कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद से नशीला माल लाकर हल्द्वानी में अधिक लाभ के लिए बेचता था।

भवाली: चरस तस्कर गिरफ्तार

इसी अभियान के तहत भवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नैनी बैंड के पास वीरेंद्र सिंह को 474 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  • हल्द्वानी: जैनुल आबदीन (निवासी इंद्रानगर, वनभूलपुरा)
  • इकराम (निवासी सुनहरी मस्जिद गली, वनभूलपुरा)
  • भवाली: वीरेंद्र सिंह (निवासी ग्राम सूरी, भवाली)
  • Haldwani

बरामदगी:

  • हल्द्वानी: 6540 नशीली गोलियां व कैप्सूल
  • भवाली: 474 ग्राम चरस

पुलिस टीम:

  • एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़
  • थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
  • अपर निरीक्षक पुष्कर आर्या
  • उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा
  • अन्य पुलिसकर्मी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने टीम की इस सफलता की सराहना की और नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

For latest news updates click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *