Haldwani: ओहो रेडियो ने छात्रों को दिया पर्यावरण और करियर मार्गदर्शन

Haldwani: ओहो रेडियो ने छात्रों को दिया पर्यावरण और करियर मार्गदर्शन
शेयर करे-

Haldwani: ओहो रेडियो की ओर से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सिंथिया स्कूल और बीजी बीज के छात्रों ने पर्यावरण, स्वास्थ्य, सफाई और सांस्कृतिक पहचान के महत्व पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। ओहो रेडियो के संस्थापक आरजे काव्या ने मीड‍िया और मनोरंजन के क्षेत्र में करियर बनाने के साथ उत्तराखंड के विकास में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में छात्रों ने कुमाऊं और उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े स्वागत गीत, नृत्य और लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कीं। बंदना और इशिता ने पर्यावरण और सांस्कृतिक धरोहर पर भाषण दिया, जबकि प्रफुल्ल प्रभव पंत ने कविता प्रस्तुत की और आराध्या ने लघु नाटिका से सभी का मन मोह लिया।

आरजे काव्या ने बताया कि ओहो रेडियो की यात्रा इस वर्ष अपने चौथे चरण में प्रवेश कर चुकी है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की संस्कृति को बनाए रखते हुए पर्यावरण, स्वास्थ्य और सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. प्रविंद्र कुमार रौतेला, निदेशक रश्मि रौतेला, एससी मिश्रा, अकेडमिक कोऑर्डिनेटर बीबी जोशी, अनिका वर्मा, महेश चंद्र जोशी, सैय्यद अली नकवी समेत अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

Haldwani

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *