Haldwani: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण

Haldwani: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण
शेयर करे-

Haldwani: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी के गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने समापन समारोह को भव्यता से संपन्न कराने के लिए मंच निर्माण, साज-सज्जा, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के ऑडिटोरियम में अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक अवसर है और इसे शानदार तरीके से संपन्न किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सभी खेल प्रतियोगिताएं उत्तराखंड में ही आयोजित की गईं, जिससे राज्य का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले उत्तराखंड पदक तालिका में 25वें स्थान पर था, लेकिन अब यह 7वें स्थान पर पहुंच गया है, जो राज्य के खिलाड़ियों की उत्कृष्टता को दर्शाता है।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने फेंसिंग के विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया और निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्या, एशियन फेंसिंग फेडरेशन के महासचिव राजीव मेहता, खेल सचिव अमित सिन्हा, आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, आईजी डॉ. योगेंद्र रावत, जिलाधिकारी वंदना, खेल निदेशक प्रशांत आर्या, ले. जनरल (सेनि) हरपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Haldwani

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *