Haldwani: सर्द मौसम के बावजूद कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए वार्ड नंबर 8, जगदंबा नगर में घर-घर जाकर जनता से संवाद किया। इस दौरान उनके साथ विधायक सुमित हृदयेश और प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कांग्रेस ने 23 जनवरी को होने वाले मतदान में भारी समर्थन की अपील की।
ललित जोशी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनसेवा को प्राथमिकता देने वाले नेता हैं और हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के नेतृत्व में शहर को नई दिशा मिलेगी।
वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इस चुनाव को हल्द्वानी के विकास और बदलाव का महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान शीशमहल में भागवत में प्रतिभाग और हरीनगर में कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ भी हुआ।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की पत्नी कविता जोशी भी प्रचार अभियान में सक्रिय रहीं। उत्तरायणी मेले में महिला कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करते हुए उन्होंने कांग्रेस के विकास के विजन को साझा किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
कविता जोशी ने कहा कि उत्तरायणी मेला हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है और इस तरह के आयोजन समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
सर्द मौसम के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह और जोश देखने को मिला। विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस ने पार्टी के पक्ष में जोरदार प्रचार किया और शहर के विकास के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।
इस अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, खजान पांडे, सतीश नैनवाल, भोला दत्त भट्ट, हेम पांडे, संजय सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी, कैलाश शाह और दीपक शाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
23 जनवरी को होने वाले मतदान में हल्द्वानी की जनता तय करेगी कि शहर की बागडोर किसके हाथों में होगी।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar