Haldwani: हल्द्वानी मेयर और वार्ड 11 सभासद निर्वाचन को कोर्ट में चुनौती, 18 फरवरी और 3 मार्च को सुनवाई

Nainital News
शेयर करे-

Haldwani: नैनीताल जिला एवं सत्र न्यायाधीश और चुनाव ट्रिब्यूनल सुबीर कुमार की अदालत ने हल्द्वानी मेयर और वार्ड 11 सभासद निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है। अदालत ने रिटर्निंग ऑफिसर, शहरी विकास विभाग समेत संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर सुनवाई के लिए तिथियां निर्धारित की हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की ओर से हल्द्वानी मेयर चुनाव को चुनौती देते हुए दायर याचिका में मतगणना प्रक्रिया में अनियमितता और मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। जोशी ने कहा कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट को 71,962 मत मिले, जबकि उन्हें 68,068 मत मिले। उन्होंने दावा किया कि 6,769 मत निरस्त हुए, जो जीत के अंतर से अधिक हैं।

इसके अलावा, मतदान फार्म-19 में दर्ज मतों और मतपेटियों से प्राप्त मतों में अंतर की शिकायत भी की गई है। जोशी ने कुछ मतदान केंद्रों में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया है।

याचिकाकर्ता के अनुसार, मतदाता सूची में 25% गड़बड़ियां हैं, जिसके कारण कई मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।

वार्ड 11 सभासद चुनाव को भी चुनौती

हल्द्वानी के वार्ड 11 सभासद पद के निर्वाचन को भी भास्कर चंद्र ने चुनौती दी है। याचिका में विजयी प्रत्याशी पर शपथपत्र में जानकारी छिपाने और क्रिमिनल केस की जानकारी न देने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 3 मार्च की तिथि तय की है।

दोनों मामलों में संबंधित अधिकारियों और प्रत्याशियों को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *