Headlines

Haldwani: नगर निकाय चुनाव: मतगणना प्रक्रिया के लिए 134 सुपरवाइजर और 404 सहायक प्रशिक्षित

Haldwani: नगर निकाय चुनाव: मतगणना प्रक्रिया के लिए 134 सुपरवाइजर और 404 सहायक प्रशिक्षित
शेयर करे-

Haldwani: नगर निकाय चुनाव की मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए शनिवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में 134 मतगणना सुपरवाइजर, 404 मतगणना सहायक और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

तीन केंद्रों पर होगी मतगणना

जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने जानकारी दी कि जनपद में तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

•नगर निगम हल्द्वानी, नगर पालिका कालाढूंगी और नगर पंचायत लालकुआं की मतगणना एमबी इंटर कॉलेज में होगी।

•नैनीताल, भवाली और भीमताल की मतगणना जीजीआईसी नैनीताल में संपन्न होगी।

•रामनगर की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में आयोजित होगी।

मतगणना के लिए कुल 100 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें हल्द्वानी में 56, नैनीताल में 14, रामनगर में 14, और अन्य स्थानों पर 4-4 टेबल निर्धारित किए गए हैं।

प्रशिक्षण में मिली विशेष जानकारी

मास्टर ट्रेनर एचबी चंद्र ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना के दौरान अध्यक्ष और सदस्यों के मतपत्रों को अलग करने, वैध और अवैध मतों की पहचान, और मतगणना प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और आरओ हैंडबुक का पालन सुनिश्चित करें। मतगणना कक्ष में केवल अधिकृत व्यक्तियों की ही उपस्थिति रहेगी। मतगणना पेटी खुलने के बाद मतपत्रों की जांच और गणना अभिकर्ताओं को दिखाने की प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए गए।

इस प्रशिक्षण में सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ), मतगणना सुपरवाइजर और सहायक उपस्थित रहे।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *