Haldwani: हजारों वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से गायब, कांग्रेस प्रवक्ता ने जताई नाराज़गी

Haldwani: हजारों वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से गायब, कांग्रेस प्रवक्ता ने जताई नाराज़गी
शेयर करे-

Haldwani: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने निकाय चुनावों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन और दंडनीय अपराध करार दिया है।

बल्यूटिया ने आरोप लगाया कि बिना किसी सूचना और सहमति के हजारों मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटा दिए गए, जिससे उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित होना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को अपने पसंद के नेता को चुनने का अधिकार देता है, लेकिन कई मतदाता जब मतदान केंद्र पहुंचे तो उनका नाम गायब पाया गया।

उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग और अधिकारी एक तरफ अधिक मतदान की अपील करते हैं, वहीं दूसरी ओर वोटर लिस्ट से नाम हटाकर जनता को मायूस और निराश लौटने पर मजबूर कर रहे हैं। यह जनता के अधिकारों का खुला उल्लंघन है।”

बल्यूटिया ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने चुनाव आयोग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी थी कि हर मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *