Haldwani News: हल्द्वानी में विजय दिवस समारोह आयोजित, शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: जनपद में विजय दिवस अकीदत के साथ मनाया गया। नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक में ले.जनरल सेनि इन्द्रजीत सिंह, सिटी मजिस्टेªेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी के साथ ही पूर्व सैनिक अधिकारियों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में जनपद के शहीद हुए सैनिकों को पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं व युद्ध में शामिल सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ले. जनरल (सेनि)इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि अत्यन्त गर्व महसूस हो रहा है कि आज के दिन वर्ष 1971 मंे भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के साथ 14 दिनों के भीषण युद्व के बाद विजय हासिल की। इस युद्व मंे पूर्व पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) को पाक सेना की चुगंल से मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड सैनिकों की वीरभूमि है, इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी।
विजय दिवस के अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने कहा, यह दिन भारतीय सेना की वीरता और सम्मान को प्रदर्शित करता है। हमारे बहादुर सैनिक देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्परता से योगदान देते हैं, जिस पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा, देश की सीमाओं की रक्षा के लिए बहादुर सैनिकों द्वारा दिया गया सर्वाेच्च बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।
विजय दिवस कार्यक्रम मंे शहीदों की वीरांगनाओं मंे सरस्वती देवी पत्नी शहीद कृपाल सिंह, नन्दी देवी पत्नी शहीद सिपाही मोहन सिंह, कलावती देवी पत्नी शहीद हवलदार शेर सिह के साथ ही खिलानन्द, हवलदार पूरन चन्द्र जोशी, कैप्टन सेनि ख्यालीराम जोशी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्टेशन कमाण्डर कर्नल पृथ्वीराज सिंह, कर्नल (से.नि) एनएस चौहान, कर्नल (से.नि) आलोक पाण्डे,कर्नल(से.नि) लक्ष्मण सिंह,कर्नल (से.नि) एसकेे जोशी,कर्नल जगत सिंह जंतवाल, मेजर (से.नि) बीएस रौतेला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सेनि रमेश सिंह, एसपी सिंटी प्रकाश चन्द्र, सीओ नितिन लोहनी, तहसीलदार सचिन कुमार सहित पूर्व सैनिकों, प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों सैनिकों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली दी।

 

 

Haldwani News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *