Haldwani News: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की फाइनल लिस्ट और चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों में टिकट की दावेदारी ने जोर पकड़ लिया है। खासकर हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के लिए कांग्रेस में नेताओं ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल के समक्ष नेताओं ने अपने-अपने पक्ष में राय प्रस्तुत की और शक्ति प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस के स्वराज आश्रम में आयोजित इस बैठक में, जहां एक तरफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया, वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर और पार्षदों के लिए संभावित दावेदारों से राय शुमारी की गई।
इस बैठक में चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य किसी एक व्यक्ति के पक्ष में नहीं, बल्कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की राय पर निर्णय लेने का है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी जिताऊ और मजबूत प्रत्याशी को ही मेयर का टिकट देगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि टिकट का अंतिम निर्णय पार्टी के हाई कमान द्वारा किया जाएगा और दो दिन के भीतर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और उनकी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और उसकी सरकार नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से डरी हुई है, इसलिए आरक्षण में बदलाव कर भाजपा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी रणनीति का हिस्सा है और जनता भाजपा के इन प्रयासों को अच्छी तरह समझती है।
कांग्रेस पार्टी फिलहाल संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रही है और माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में पार्टी हाई कमान से टिकट की घोषणा हो सकती है। हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस में कई नेताओं की दावेदारी है, जिसमें से अब केवल पार्टी हाई कमान को ही फैसला करना है कि किसे चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।
कांग्रेस से मेयर पद पर दावेदारी करने वालों में ललित जोशी, अखिल भंडारी, भोला भट्ट, सुहैल सिद्दीकी, एनबी गुणवंत, हेमंत बगडवाल, हरीश मेहता, डीके पंत, महेश कांडपाल, डा. अजय पाल, मोहन सिंह बिष्ट,रक्षित शर्मा, लवेंद्र चिलवाल, जया कर्नाटक, योगेश जोशी, सौरभ भट्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, शोभा बिष्ट, शशि वर्मा, राजेंद्र सिंह बिष्ट रज्जी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, मीमांशा आर्या, राहुल छिमवाल, लाल सिंह पवार और विमला सांगुड़ी शामिल हैं। जैसे-जैसे नगर निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं, हल्द्वानी में राजनीतिक पिच पर मुकाबला और भी गर्म होता जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। ऐसे में टिकट वितरण के दौरान उभरने वाले समीकरण आगामी चुनाव में सियासी हलचल को और भी तेज कर सकते हैं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar