Haldwani News: दुकान आवंटन को लेकर चल रही थी बैठक , तभी तड़तड़ा उठी गोलियां

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। हल्दूचैड़ पुलिस चैकी क्षेत्र के दौलीया गांव में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान के आवंटन को लेकर मीटिंग चल रही थी, तभी मामूली विवाद पर कुछ युवकों ने पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक चार राउंड फायरिंग हुई और मौके से कारतूस भी बरामद किए गए।

पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी ने फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह घटना नैनीताल जिले की लालुकआं कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई। पुलिस ने घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

 

 

Haldwani News

 

 

For Latest Haldwani News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *