Haldwani News: कांग्रेस को बड़ा झटका, इस नेता ने बदला पाला

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: उत्तराखंड के निकाय चुनाव के बीच कई नेता दल बदलने की होड़ में हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी नगर निगम सीट पर भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी और उनके प्रतिनिधि रह चुके कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सौरभ भट्ट को भाजपा में शामिल कराने की प्रक्रिया कुमाऊं संभाग कार्यालय में हुई, जहां उन्हें भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जिससे विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी और एक बार फिर ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।

भा.ज.पा. में शामिल होने के बाद सौरभ भट्ट ने कहा कि यह उनके लिए श्घर वापसीश् जैसा है। उन्होंने भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट को पूरी निष्ठा के साथ चुनावी मैदान में उतारने का वादा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए वह खुद को असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन भाजपा में आकर उन्हें विश्वास है कि हल्द्वानी का और अधिक विकास होगा।

सौरभ भट्ट ने यह भी कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। उनका मानना है कि अगर भाजपा का उम्मीदवार हल्द्वानी का मेयर बनता है, तो इससे शहर का समग्र विकास होगा। इसी उद्देश्य से उन्होंने भाजपा जॉइन की है।

 

Haldwani News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *