Haldwani News: भाजपा लगाएगी हैट्रिक या कांग्रेस संभालेगी मेयर की कुर्सी

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के मेयर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जिससे चुनावी हलचल और तेज हो गई है। कांग्रेस ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी को अपना मेयर प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि भाजपा ने नामांकन से एक दिन पहले पूर्व मंडी अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट पर भरोसा जताया है। दोनों दलों के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
कांग्रेस ने जहां पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी पर दांव खेला है, वहीं भाजपा ने नामांकन से एक दिन पहले पूर्व मंडी अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट पर भरोसा जताया है। हल्द्वानी सीट पर मेयर पद पर उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद चुनाव रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। कांग्रेस के ललित लोशी और भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट दोनों ही अच्छी पकड़ रखते हैं, खासकर युवाओं में दोनों की गहरी पैठ है। गजराज सिंह बिष्ट की ग्रामीण इलाके के साथ ही शहरी क्षेत्र में मजबूत पकड़ है तो ललित जोशी भी अच्छी खासी पैठ रखते हैं। दोनों ही प्रत्याशी अपनी स्वच्छ व ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं।
बता दें कि कांग्रेस पहले ही ललित जोशी को मेयर प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी जबकि भाजपा को प्रत्याशी चयन के लिए मैराथन मंथन करना पड़ा। लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने देर शाम गजराज सिंह बिष्ट के नाम पर मुहर लगाकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। पार्टी में निवर्तमान मेयर डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला, प्रमोद तोलिया और रेनू अधिकारी के नाम फाइनल थे और इन्हीं में से एक नाम को फाइनल किया जाना था लेकिन आमराय और सहमति नहीं बन पाई जिस कारण से मैराथन मंथन का दौर चला। जिसके बाद भाजपा ने गजराज सिंह बिष्ट के नाम पर मुहर लगा दी।

भाजपा द्वारा गजराज सिंह को मेयर प्रत्याशी घोषित करने के बाद हल्द्वानी की मेयर कुर्सी पर मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।

चुनाव में इस बार मुकाबला कड़ा है, क्योंकि दोनों ही दलों के प्रत्याशी मजबूत हैं और जनता में अपनी पकड़ रखते हैं। अब देखना यह है कि हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम सीट पर हैट्रिक जमाती है या फिर मेयर की कुर्सी पर कांग्रेस का राज होगा। क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी दमदार हैं और जनता में अपनी पकड़ भी मजबूत रखते हैं। ऐसे में मतगणना के बाद ही साफ होगा कि मेयर का ताज गजराज सिंह बिष्ट के सिर पर सजेगा या फिर ललित जोशी मेयर की कुर्सी की शोभा बढ़ाएंगे।

 

 

Haldwani News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *