Haldwani News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 16 जनवरी को हल्द्वानी में होने वाले रोड शो के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एक विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यह प्लान 16 जनवरी को दोपहर 12रू30 बजे से लेकर रोड शो समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री के एफटीआई हेलीपैड पहुंचने से 10 मिनट पहले शहर के विभिन्न प्रमुख तिराहों और मार्गों पर जीरो जोन रहेगा। इन क्षेत्रों में टीपी नगर तिराहा, राज पैलेस तिराहा, फायर स्टेशन तिराहा, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा, मेडिकल कॉलेज मुख्य गेट रामपुर रोड, धान मिल तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, लाइफलाइन तिराहा, जेल रोड तिराहा, नवाबी रोड तिराहा शामिल हैं। रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली सभी बसें रोड शो के दौरान टीपी नगर तिराहा और गोलापुल बनभूलपुरा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक डायवर्ट की जाएंगी। कालाढुंगी रोड से आने वाली बसें ऊंचापुलध्लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए रोडवेज तक पहुंचेंगी।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसों को नारीमन तिराहा से डायवर्ट कर गोलापार होते हुए रोडवेज तक लाया जाएगा। नैनीताल बैंक तिराहा से आने वाले सभी छोटे वाहन रोडवेज चैराहा होते हुए सिंधी चैराहा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। लाइफलाइन तिराहा से आने वाले छोटे वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चैराहा की ओर जायेंगे। कालाढुंगी रोड से आने वाले वाहन ऊंचापुल तिराहा, कुसुमखेड़ा तिराहा, सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
रोड शो के दौरान, कालाढुंगी रोड में नवाबी रोड तिराहा, बरेली रोड में सिंधी चैक, रामपुर रोड में हिंदू धर्मशाला और नैनीताल रोड में डिग्री कॉलेज तिराहा से रोडवेज की ओर जाने वाले सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जब मुख्यमंत्री तिकोनिया से एफटीआई के लिए प्रस्थान करेंगे, तब नैनीताल बैंक तिराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा, जेल रोड तिराहा, आईटीआई तिराहा से लेकर एफटीआई हेलीपैड तक रूट जीरो जोन रहेगा।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar