Haldwani News: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार, 15 अक्टूबर को नैनीताल जिले के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी दोपहर 12ः50 बजे जीटीसी हैलीपैड, देहरादून से प्रस्थान करेंगे और 2ः40 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में होगा, जहां वे जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि वितरित करेंगे। इसके साथ ही, वे नैनीताल जिले में 173 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, वन मंत्री सुबोध उनियाल, और जिले के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
सीएम धामी के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया है।
सीएम धामी इस दौरान कुमाऊं महोत्सव में भी भाग लेंगे, जो कि एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में शाम 7 बजे आयोजित होगा। मुख्यमंत्री इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम का आनंद लेंगे।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar