Haldwani News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत, शीतकालीन ठंड से बचाव के लिए सोमवार को आयुक्तध्सचिव और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि दीपक रावत ने नगर निगम हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजपुरा स्थित महिला एवं पुरुष रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया और उपनगर आयुक्त तुषार सैनी को निर्देश दिए कि रैन बसेरों तक जरूरतमंदों की पहुंच को सरल बनाने के लिए प्रमुख स्थानों और बस अड्डों पर फ्लैक्सी और सूचना पट स्थापित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि रैन बसेरों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके अलावा, दीपक रावत ने नगर निगम को रैन बसेरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव स्थलों का भी निरीक्षण किया और उपनगर आयुक्त को अलाव स्थलों की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने ठंड से बचाव के लिए अन्य स्थानों पर भी अलाव जलाने का निर्देश दिया।
इस दौरान आयुक्त दीपक रावत ने जरूरतमंदों में कम्बल भी वितरित किए, ताकि वे शीतलहर से बच सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
निरीक्षण के बाद दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जनपदों में नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने और समय पर वितरण के निर्देश दिए। इसके अलावा, सड़कों पर बर्फ जमी हो तो उसे तत्काल साफ करने और विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की बात भी कही। इस अवसर पर उपनगर आयुक्त तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar