Haldwani News: हल्द्वानी के रामपुर रोड गली नंबर 1 में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की लाश करीब पांच दिनों तक कमरे में पड़ी रही, जिसके बाद बदबू आने पर मकान मालिक और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक महिला का नाम मुन्नी देवी था, जो 60 वर्ष की थी। वह होमगार्ड से 6 महीने पहले रिटायर हुई थीं और रामपुर रोड पर किराये के कमरे में रहती थीं।
महिला के पति और इकलौते बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि उनकी बेटी की शादी उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में हुई है। पुलिस के मुताबिक, महिला के रिश्तेदार पड़ोस में ही रहते हैं।
महिला की मौत के बारे में जानकारी देते हुए मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि महिला लंबे समय से ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही थी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar