Haldwani News: उत्तराखंड के सिनेमाघरों में इन दिनों एक फिल्म खूब चर्चा में है, जिसका नाम है ‘धरती म्यर कुमाऊं की’। यह फिल्म पहाड़ की समस्याओं, खासकर रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं पर आधारित है, और सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म के निर्देशक जयश्रीकिशन नौटियाल हल्द्वानी पहुंचे, जहां हल्दूचौड़ स्थित मल्टीप्लेक्स सिनेमा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने फिल्म की थीम और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
जयश्रीकिशन नौटियाल ने बताया कि उनकी फिल्म पहाड़ के ग्रामीण इलाकों में आने वाली समस्याओं को उजागर करती है, विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार से जुड़ी परेशानियों पर। उन्होंने कहा, “फिल्म उत्तराखंड के युवाओं को यह संदेश देती है कि चाहे हम कहीं भी चले जाएं, हमें अपने पैतृक क्षेत्र से हमेशा जुड़ाव रखना चाहिए और उसके विकास के बारे में सोचना चाहिए।”
फिल्म ‘धरती म्यर कुमाऊं की’ को कम बजट में बनाया गया है और यह वर्तमान में हल्दूचौड़, रामनगर, रुद्रपुर और काशीपुर के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में चल रही है। जयश्रीकिशन ने यह भी बताया कि जल्द ही यह फिल्म कुमाऊं और पूरे उत्तराखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
फिल्म में खासतौर पर पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दिखाया गया है, विशेषकर महिलाओं के प्रसव के दौरान होने वाली समस्याओं को, जब सड़क की व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को लाने-ले जाने में कठिनाई होती है। दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे शिक्षाप्रद और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म माना जा रहा है।
फिल्म ‘धरती म्यर कुमाऊं की’ पूरी तरह से कुमाऊंनी भाषा में बनी है और इसे देवभूमि फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित किया गया है। फिल्म की पटकथा काफी मजबूत और प्रभावशाली है, जो पहाड़ की असल समस्याओं को उजागर करती है।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar