Haldwani News: 11 साल बाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का ईनामी ड्रग तस्कर

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 11 साल बाद नेपाल बॉर्डर से 50 हजार रुपये के इनामी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर रविंद्र सिंह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वह लंबे समय से नेपाल से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। जहां से उसने एक बड़ा ड्रग नेटवर्क स्थापित किया था। एसटीएफ द्वारा पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य ड्रग तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रवींद्र सिंह और उसके साथी प्रदीप को 2013 में नैनीताल के काठगोदाम थाना क्षेत्र में एनडीपीएस मामले में 6.610 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, दोनों को जमानत मिल गई थी और जमानत पर बाहर आने के बाद रविंद्र सिंह न्यायालय में पेश नहीं हुआ। इसके चलते 2013 में ही न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। रवींद्र के साथी प्रदीप को न्यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई थी। जबकि रविंद्र सिंह फरार हो गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए कुमाऊं क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

 

एसटीएफ की टीम ने कई महीनों तक आरोपी के ठिकानों और उसके परिवार वालों की रेकी की। जानकारी मिली कि रविंद्र ने नेपाल के बीरगंज स्थित परवाणीपुर कस्बे में अपना स्थायी ठिकाना बना लिया है और वहीं से वह उत्तर प्रदेश के कानपुर, आगरा, उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। इसके बाद एसटीएफ ने मोतिहारी, बिहार में भी उसके दूसरे घर का पता लगाया और वहां उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। एसटीएफ ने अपने गुप्त सूत्रों के जरिए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अंतिम कदम उठाया और उसे नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी रविंद्र सिंह 11 साल से फरार था और वह पहले दिल्ली में नकली सिक्के, नोट और जाली सरकारी स्टाम्प बनाने के अपराध में भी गिरफ्तार हो चुका था। एसटीएफ ने आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। एसटीएफ टीम में निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में यादविंदर सिंह बाजवा, विध्या दत्त जोशी, कृपाल सिंह, संजय मेहरोत्रा, संजय कुमार, महेंद्र नेगी, मोहन असवाल और गोविंद बल्लभ शामिल थे।

 

Haldwani News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *