Haldwani News: हर बच्चे में छिपी होती है प्रतिभाः टिक्कू

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2024 का शानदार शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समित टिक्कू, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने शिरकत की। इस मौके पर कैलाश भगत, एम.पी. जोशी, सिस्टर स्मिता, फादर ग्रेगरी, जरिना रलस्टन, दीपक पाल, डॉ. गीतिका बल्यूटिया (चयरपर्सन), संजय बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, प्रविंद्र रौतेला, अनिल जोशी, आर.पी. सिंह, देवेंद्र कुमार, हरीश जोशी, आर.के. शर्मा, करन गंगोला, दयासागर बिष्ट, अरविंद नेगी, सौरभ पाठक सहित सभी पी.एस.ए. सदस्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

 

मुख्य अतिथि समित टिक्कू ने अपने संबोधन में कहा, हर बच्चे में विशेष प्रतिभा छिपी होती है, और विद्यालय का कर्तव्य है कि उसे उजागर किया जाए। खेलों में भागीदारी से बच्चों में दृढ़ निश्चय, समर्पण और अनुशासन का विकास होता है। इसके बाद, प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ ली। इस तीन दिवसीय अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में 16 स्कूलों की 28 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 16 बालक और 12 बालिकाओं की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए।

 

उद्घाटन मैच में इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बालिका टीम ने आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल को 30-08 से हराया। दूसरे मैच में नैनीवैली स्कूल ने बी.एल.एम. एकेडमी को 10-04 से हराया। तीसरे मैच में निर्मला स्कूल ने निमोनिक स्कूल को 18-08 से हराया, जबकि चैथे मैच में डी.पी.एस. स्कूल ने ऑरम स्कूल को 16-02 से हराया। बालक वर्ग में भी कड़ा मुकाबला हुआ। पहले मैच में सेन्ट थेरेसा स्कूल ने निमोनिक पब्लिक स्कूल को 42-33 से हराया। दूसरे मैच में एस.के.एम. स्कूल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल को 43-32 से हराया। तीसरे मैच में गुरुकुल स्कूल ने शेमफोर्ड स्कूल को 22-21 से हराया, और चैथे मैच में आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने शिवालिक स्कूल को 15-07 से हराया।

 

इस अवसर पर स्कूल की चयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप प्रधानाचार्य ममता तनेजा, श्री कैलाश भगत, एम.पी. जोशी, सिस्टर स्मिता, फादर ग्रेगरी, जरिना रलस्टन, दीपक पाल, संजय बल्यूटिया, प्रविंद्र रौतेला, अनिल जोशी, आर.पी. सिंह, देवेंद्र कुमार, हरीश जोशी, आर.के. शर्मा, सौरभ पाठक, करन गंगोला, दयासागर बिष्ट, अरविंद नेगी, गिरीश आर्या, पूर्व प्रधानाचार्य महेश पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

 

 

Haldwani News

 

 

For Latest Haldwani News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *