Haldwani News: उत्तर प्रदेश पुलिस की फर्जी वर्दी पहन करघर में घुसकर गाली गलौज करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने घर के मालिक और उनके परिवार को गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी थी।
कृष्णा बिहार कालोनी, काठगोदाम निवासी कैलाश चन्द्र पाण्डे ने पुलिस को शिकायत दी कि पिछले एक साल से एक व्यक्ति उनके घर में रात के समय आता-जाता रहा है। 5 जनवरी को उसी व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर उनके घर में घुसने का प्रयास किया। जब उनके परिवार ने मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौच और बदतमीजी की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
मामले की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और फर्जी पुलिस कर्मी की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपी संजय कुमार पुत्र कली राम, निवासी मायापुर, रूपपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को धर दबोचा। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी का पुलिस से कोई संबंध नहीं है और वह एक एजेंसी में काम करता है। आरोपी के पास जो वर्दी और परिचय पत्र था, वह पूरी तरह से फर्जी थी। पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ कूटरचित वर्दी और पहचान पत्र रखने, पुलिस के नाम पर धोखाधड़ी करने, और धमकी देने के आरोप में थाना काठगोदाम में मुकदमा पंजीकृत किया है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar