Haldwani News: हल्द्वानीः नगर निगम के वार्डों की आरक्षण सूची जारी

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News:  नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अब पूरी तरह से तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आचार संहिता लागू करने की संभावना जताई है, जिससे चुनावी माहौल और गरमाने की उम्मीद है। अनुमान है कि चुनाव जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित होंगे। इस बीच, शनिवार को नगर निगमों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के वार्डों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की गई, जिससे चुनावी रणभूमि में उम्मीदवारों के संघर्ष की शुरुआत हो चुकी है।

हल्द्वानी नगर निगम के वार्डवार आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा जारी की गई। इस लिस्ट के अनुसार, अब उम्मीदवार अपने चुनावी संघर्ष की दिशा तय करेंगे। हालांकि, इस आरक्षण सूची ने कुछ लोगों को खुशी दी है, तो कई लोग निराश भी हुए हैं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी कि सात दिनों का समय दिया गया है, जिसके दौरान नागरिक अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद इन आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी और अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तियां होने पर उनका समाधान किया जाएगा और फिर वार्डवार अंतिम आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सात दिनों में आपत्तियां दर्ज करने के बाद सुनवाई प्रक्रिया के माध्यम से सभी विवादों का समाधान किया जाएगा, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संचालित हो सके।

वार्ड 1: रानीबाग काठगोदाम (महिला)
वार्ड 2: काठगोदाम-दमुवादूंगा (महिला)
वार्ड 3: हरिपुर कर्नल वार्ड (अनारक्षित)
वार्ड 4: आवास विकास (महिला)
वार्ड 5: पॉलीशीट (महिला)
वार्ड 6: सुभाष नगर गोविंदपुरा (अनारक्षित)
वार्ड 7: भोटियापड़ाव गोरखपुर (अनारक्षित)
वार्ड 8: जगदंबा नगर कुल्यालपुरा (अनुसूचित जाति)
वार्ड 9: तल्ली बमौरी (अनारक्षित)
वार्ड 10: मल्लागोरखपुर (महिला)
वार्ड 11: तल्लागोरखपुर (अनारक्षित)
वार्ड 12: राजेंद्र नगर (अनुसूचित जाति महिला)
वार्ड 13: राजपुरा पड़ाव (अनुसूचित जाति महिला)
वार्ड 14: टनकपुर रोड (अनुसूचित जाति)
वार्ड 15: किदवई नगर (पिछड़ी जाति)
वार्ड 16: बाजार क्षेत्र (अनारक्षित)
वार्ड 17: हीरानगर (अनारक्षित)
वार्ड 18: शिवपुरा भवानीगंज (अनारक्षित)
वार्ड 19: रामपुर रोड (अनारक्षित)
वार्ड 20: पर्वतीय मोहल्ला हिमालय फार्म (अनारक्षित)
वार्ड 21: बनभूलपुरा लाइन नंबर 1 से 7 (पिछड़ी जाति)
वार्ड 22: बनभूलपुरा लाइन 8 से 13 (पिछड़ी जाति महिला)
वार्ड 23: बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 से 16 (पिछड़ी जाति)
वार्ड 24: गफूर बस्ती बनभूलपुरा (पिछड़ी जाति)
वार्ड 25: बनभूलपुरा लाइन 17 से 20 (पिछड़ी जाति महिला)
वार्ड 26: नईबस्ती बनभूलपुरा (महिला)
वार्ड 27: गांधीनगर (अनुसूचित जाति)
वार्ड 28: बरेली रोड धर्मपुरा (अनारक्षित)
वार्ड 29: इंदिरानगर (पिछड़ी जाति)
वार्ड 30: इंदिरानगर दक्षिणी (पिछड़ी जाति)
वार्ड 31: कंपनी बाग (पिछड़ी जाति)
वार्ड 32: इंदिरानगर पश्चिमी (पिछड़ी जाति महिला)
वार्ड 33: इंदिरानगर पूर्वी (पिछड़ी जाति महिला)
वार्ड 34: ब्यूरा दमुवादूंगा बंदोबस्ती (महिला)
वार्ड 35: जवाहर ज्योति आंशिक दमुवादूंगा बंदोबस्ती (महिला)
वार्ड 36: जवाहर ज्योति प्रथम (महिला)
वार्ड 37: जवाहर ज्योति द्वितीय (महिला)
वार्ड 38: विठौरिया (अनारक्षित)
वार्ड 39: लोहरियासाल मल्लाधार बिठौरिया (महिला)
वार्ड 40: लोहरियासाल तल्ला हिम्मतपुर मल्ला (अनारक्षित)
वार्ड 41: भगवानपुर (अनुसूचित जाति)
वार्ड 42: हरिनगर (अनारक्षित)
वार्ड 43: छड़ायल (अनारक्षित)
वार्ड 44: कुसुमखेड़ा पश्चिमी (अनारक्षित)
वार्ड 45: कुसुमखेड़ा पूर्वी व कोहली कॉलोनी (अनारक्षित)
वार्ड 46: विठौरिया पश्चिमी (अनारक्षित)
वार्ड 47: बिठौरिया पूर्वी (अनारक्षित)
वार्ड 48: बमौरी मल्ली (महिला)
वार्ड 49: बमौरी बंदोबस्ती (अनारक्षित)
वार्ड 50: आदर्शनगर (महिला)
वार्ड 51: मुखानी प्रथम (अनारक्षित)
वार्ड 52: मुखानी द्वितीय (महिला)
वार्ड 53: मुखानी तृतीय (अनारक्षित)
वार्ड 54: मुखानी चतुर्थ (अनारक्षित)
वार्ड 55: मुखानी पंचम मानपुर उत्तर (अनारक्षित)
वार्ड 56: मानपुर (अनारक्षित)
वार्ड 57: हल्द्वानी तल्ली मानपुर उत्तर (अनारक्षित)
वार्ड 58: हल्द्वानी तल्ली (अनारक्षित)
वार्ड 59: गौजाजाली उत्तर (अनारक्षित)
वार्ड 60: गौजाजाली (अनारक्षित)
चुनाव में उम्मीदवारों की रणनीति

अब आरक्षण की इस सूची के आधार पर उम्मीदवार अपनी चुनावी रणनीतियां तय करेंगे। यह चुनावी प्रक्रिया पहले ही स्थानीय राजनीतिक परिदृश्य में हलचल पैदा कर चुकी है, और प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। उम्मीदवारों को अब आरक्षण के अनुसार अपनी चुनावी टीमों का गठन और रणनीतियां तैयार करनी होंगी।

 

 

Haldwani News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *