Haldwani News: हीरोपंती दिखानी पड़ी भारी, तमंचा हथियार के साथ 6 गिरफ्तार

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News:  सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और इनके खिलाफ कार्रवाई की। इनके पास से 6 तमंचे और 11 कारतूस भी मिले हैं। पकड़े गए युवकों में एक युवक पहले से ही गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर भय का माहौल उत्पन्न करने और क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत रामनगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में 6-7 दिसंबर की रात को एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन से भय फैलाने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में छह युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस ने छह देशी अवैध तमंचे और 11 जिन्दा कारतूस जब्त किए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन हथियारों का प्रदर्शन कर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में योगेश सागर उर्फ मंकू पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध रह चुका है। पकड़े गए आरोपियों में अनुज सिंह निवासी चोरपानी शिवनगर कालोनी रामनगर, योगेश सागर उर्फ मंकू निवासी लूटाबड़ रामनगर, अंकुश निवासी नई बस्ती पूछड़ी, रामनगर, राशिद निवासी टाडा मल्लू रामनगर शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि योगेश सागर उर्फ मंकू, अनुज सिंह, अंकुश ग्वाल, सोनू अधिकारी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई मनोज नयाल, भुवन चंद्र जोशी, नीरज चौहान, हे.कां. नसीम अहमद, कां. प्रयाग कुमार, जसवीर सिंह, बिजेन्द्र गौतम, विक्रम कुमार, भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे।

 

 

Haldwani News

 

 

 

For Latest News Updates Cilck Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *